Alluvial soil (जलोढ़ मृदा)

Submitted by Hindi on Mon, 04/26/2010 - 09:36
1. वह मृदा जिसका विकास हाल में जमा जलोढ़क पर हुआ हो। इसमें मूलतः कोई संस्तर-विकास या क्षीण-प्रोफाइल विकास नहीं होता। जलोढ़ जनित मृदा जिसमें मृदा परिच्छेदिका का विकास विभिन्न स्तरों पर होता है।
2. सद्य निक्षेपित जलोढ़क से विकसित होने वाली मृदा जो सद्य निक्षेपित पदार्थों का कोई संस्तर विकास अथवा रूपांतरण नहीं दर्शाती।

शब्द रोमन में
Jalodh mrida