Chlorite (क्लोराइट)

Submitted by Hindi on Fri, 04/02/2010 - 15:25
ऐलुमिनियम्, फेरस लोह और मैग्नीशियम के जलीय सिलिकेटों से संघटित खनिजों का एक वर्ग जिसके पट्टकित रूप में मिलते हैं। इस वर्ग के खनिज अभ्रक वर्ग के खनिजों से घनिष्टतः संबंधित होते हैं और प्रायः हरे रंग के होते हैं।

1. 2:1:1 प्रकार की परत संरचना वाले सिलिकेट खनिज जिसमें मैग्निशियम बहुल अष्टफलकीय चादर वाली 2:1 परतें एकांतर क्रम में विद्यमान होती हैं।
2. 2:1 प्रकार के सिलिकेट खनिजों का स्तर-संरचित समूह जिसका एक अंतः स्तर होता है जो धन आवेशित धातु हाइड्राक्सॉइड अष्टफलकीय परत परिपूरित होता है। इसके दो प्रकार होते हैं-ट्राइअष्टफलकीय और डाइअष्टफलकीय।

शब्द रोमन में
Chlorite