Dolomite (डोलोमाइट)

Submitted by Hindi on Fri, 04/09/2010 - 13:30
(क) कैल्सियम मैग्नीशियम कार्बोनेट से संघटित सफेद से लेकर गुलाबी रंग का एक खनिज CaMg(CO3)2 । इसके क्रिस्टल त्रिसमनताक्ष (rhombohedral) होते हैं।
(ख) वह शैल जो संघटन में डोलोमाइट खनिज के निकट होता है।

कैल्सियम और मैग्नेशियम कार्बोनेट से निर्मित प्राकृतिक खनिज पदार्थ।

- कैल्सियम व मैग्नीशियम के दोहरे कार्बोनेटों वाला एक अल्प पारदर्शी क्रिस्टली खनिज। प्रायः मैग्नीशियम चूनायुक्त शैल को भी इस नाम से पुकारते हैं।

शब्द रोमन में
Dolomiet