Intermediate rocks in Hindi (मध्य सिलिक शैल)

Submitted by Hindi on Tue, 04/13/2010 - 14:17
उन आग्नेय शैलों के लिए प्रयुक्त एक शब्द जो अधिसिलिक और अल्पसिलिक शैल वर्गों के बीच के होते हैं अर्थात् उनमे सिलिका की मात्रा सामान्य तौर पर 52 प्रतिशत से 65 प्रतिशत तक होती है।

- वे आग्नेय शैल जो अपने रासायनिक संघटन (chemical composition) के अनुसार अधिसिलिक (ऐसिड) तथा अल्पसिलिका (बेसिक) वर्गों के मध्य के होते हैं। ये वे चट्टानें हैं, जिनमें सिलिका का अंश 52-65 प्रतिशत होता है, जैसे ट्रैकाइट तथा एन्डेसाइट।