अमोनिया (Amonia)

Submitted by Hindi on Wed, 04/13/2011 - 10:05
नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन का गैसीय यौगिक (NH3) जो जल में घुलनशील होता है और क्षारीय घोल उत्पन्न करता है। इसका प्रयोग प्रायः उर्वरक अथवा उर्वरक यौगिकों के आधार के रूप में होता है।

अन्य स्रोतों से




विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)
अमोनिया एक तीक्ष्म गंध वाली रंगहीन गैस है। यह हवा से हल्की होती है तथा इसका वाष्प घनत्व 8.5 है। यह जल में अति विलेय है। अमोनिया के जलीय घोल को लिकर अमोनिया कहा जाता है यह क्षारीय प्रकृति का होता है। जोसेफ प्रिस्टले ने सर्वप्रथम अमोनियम क्लोराइड को चूने के साथ गर्म करके अमोनिया गैस को तैयार किया। बर्थेलाट ने इसके रासायनिक गठन का अध्ययन किया तथा इसको बनाने वाले तत्वों को पता लगाया। प्रयोगशाला में अमोनियम क्लोराइड तथा बुझे हुए सूखे चूने के मिश्रण को गर्म करके अमोनिया गैस तैयार की जाती है।

Ammonia is a compound of nitrogen and hydrogen with the formula NH3. It is a colourless gas with a characteristic pungent odour. Ammonia contributes significantly to the nutritional needs of terrestrial organisms by serving as a precursor to food and fertilizers. Ammonia, either directly or indirectly, is also a building block for the synthesis of many pharmaceuticals. Although in wide use, ammonia is both caustic and hazardous. In 2006, worldwide production was estimated at 146.5 million tonnes. It is used in commercial cleaning products.

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -