अपघर्षण (Abrasion in Hindi)

Submitted by Hindi on Fri, 12/25/2009 - 09:11
अपघर्षण

एक प्रकार की अपरदन क्रिया जिसमें अपरदन के किसी कारक (नदी, हिमानी, पवन) के साथ चलने वाले कंकड़, पत्थर, गोलाश्म, शैलकण आदि भूमि की सतह को रगड़ कर या कुरेदकर घर्षित करते हैं। जल के साथ चलने वाले पदार्थ जब घाटी के पार्श्व को अपरदित करते हैं तब इसे पार्श्व अपघर्षण (lateral corrasion) या क्षैतिज अपघर्षण कहते हैं और जब वे नदी घाटी की तली को घिसकर गहरा करते हैं, तब इस लंबवत् अपघर्षण कहते हैं और जब वे नदी घाटी की तली को घिसकर गहरा करते हैं, तब इसे लंबवत् अपघर्षण (vertical corrasion) कहते हैं।


अपघर्षणः
सामान्य अर्थ में-घर्षण द्वारा छिलकर, पिसकर अथवा रगड़ खाकर कटने का प्रक्रम। भूमिज्ञान में-वायु, जल और हिमनद के बहाव के साथ-साथ गतिमान बालू और शैल मलवे की घर्षण क्रिया से भूपृष्ठ के किसी भाग का घिसकर कट जाना।

बहते पानी, हिमनदों अथवा सूक्ष्मकणों से युक्त पवन द्वारा किसी शैल पृष्ठ का भौतिक क्षरण।

अपघर्षण (Abrasion in Hindi)

अपघर्षण

Word Explanation


Removal of stream-bank soil as a result of sediment-laden water, ice, or debris rubbing against the bank.

अन्य स्रोतों से
वायु, जल अथवा बर्फ के गतिशील मलवे से भूपृष्ठ के किसी भाग का घिस जाना।

विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)
Abrasion is the mechanical scraping of a rock surface by friction between rocks and moving particles during their transport by wind, glacier, waves, gravity, running water or erosion. After friction, the moving particles dislodge loose and weak debris from the side of the rock. These particles can be dissolved in the water source.

The intensity of abrasion depends on the hardness, concentration, velocity and mass of the moving particles.

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
Hindi: खरोंच, रगड़.

Bengali: ঘট্টন, ঘষড়ানি.

Telugu: రగడ.

Marathi: घर्षण.

Tamil: சிராய்ப்பு, அரித்துத்தின்னல்.

Urdu: خراش, رگڑ.

Gujarati: રગડ, ઉઝરડો.

Kannada: ಸವೆತ, ಗೀರಿದ ಗುರುತು.

Malayalam: പോറല്‍, ഉരച്ച് മിനുസപ്പെടുത്തല്‍.

Assamese: ধ্ৰুৱক, ঘঁহনি.

Maithili: घसाठ.

शब्द रोमन में

Apagharashan, Aapgharshan