आसाढ़ी पूनो दिना

Submitted by Hindi on Tue, 03/16/2010 - 15:16
Author
घाघ और भड्डरी

आसाढ़ी पूनो दिना, निर्मल उगै चन्द।
पीव जाव तुम मालवै, अट्ठै है दुख द्वंद।।


भावार्थ- यदि आषाढ़ की पूर्णिमा के दिन आसमान में स्वच्छ (बादल रहित) चंद्रमा निकले, तो हे स्वामी! तुम मालवा चले जाना क्योंकि यहाँ कठिन दु:ख देखना पड़ेगा अर्थात् वर्षा अच्छी नहीं होगी।