आसाढ़ी पूनो दिना

Submitted by Hindi on Wed, 03/17/2010 - 11:55
Author
घाघ और भड्डरी

आसाढ़ी पूनो दिना, बादर भीनो चन्द।
सो भड्डर जोसी कहै सकल नराँ आनन्द।।


शब्दार्थ – भीनो – छिपा हुआ। नरा – आदमी।

भावार्थ – यदि आषाढ़ पूर्णिमा के दिन चंद्रमा बादलों में छिपा हो तो भड्डर ज्योतिषी कहते हैं कि पानी खूब बरसेगा जिससे फसलों को लाभ मिलेगा और लोग आनन्द का अनुभव करेंगे।