Atoll in Hindi (प्रवाल द्वीप-वलय, अडल)

Submitted by admin on Wed, 03/31/2010 - 13:52

(मलयालम), प्रवालद्वीप-वलयः
किसी लैगून को लगभग या पूर्णतया घेरे हुए रीफ उत्पत्ति का एक वृत्तवत् या दीर्घवृत्ताकार द्वीप या द्वीपों का एक वलय (ring) जो प्रवाल तथा शैवाली शैलों और बालू से संघटित होता है।

एक वृत्तकार, या दीर्घवृत्तीय (elliptical) अथवा अश्वनाल समान प्रवाल द्वीप-माला जो किसी लैगून और खुले सागर के मध्य पाई जाती है।