जलवितरिकाः
मुख्य सरिता से निकलने वाली शाखा नदी जो उससे पुनः नहीं मिलती।
- किसी मुख्य नदी से निकलने वाली छोटी शाखा जो उसके मुहाना या डेल्टा के समीप उससे पृथक् होती है और सागर या झील तक पहुंचती है किंतु मुख्यनदी में पुनः नहीं मिलती है। डेल्टा के अतिरिक्त जलोढ़ पंखों पर भी वितरिकाएँ निर्मित होती हैं।
- वह शाखा अथवा जल-निकास, जो डेल्टा के निकट मुख्य नदी को छोड़ देता है और उससे पुन : नहीं मिलता तथा अपने जल को झील अथवा समुद्र तक ले जाता है।