बाढ़ के समय सावधानियां

Submitted by admin on Thu, 02/05/2009 - 09:34

भारत में बाढ को आम खतरों में गिना जाता है। बाढ़ निम्नलिखित परिस्थितियों में खतरनाक हो सकती हैः

पानी अगर बहुत तेजी से बह रहा है
पानी अगर बहुत गहरा है
अगर बाढ़ का पानी तेजी से चढ़ गया है
अगर बाढ़ के पानी में पेड़ तथा कोरोगेटिड आयरन (नालीदार चादर) जैसा कचरा शामिल है


बाढ़ आने से पहले की गई तैयारी से आपको अपने घर तथा व्यापार को होने वाले नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी तथा आपकी जीवित बच निकलने में सहायक होगी।

परिवार के लिए एमरजेंसी योजना बनाएं तथा एमरजेंसी सरवाइवल आइटम्स (आपत्काल उत्तरजीवन सामान) तैयार करें ताकि आप कम से कम तीन या उससे अधिक दिन के लिए अपनी देखभाल स्वयं कर सकें।

इस बात का पता लगाएं कि आपके घर या व्यापार को बाढ़ का खतरा तो नहीं है। अगर कोई खतरा है तो आपकी काउंसिल उसके प्रभावों को कम करने के लिए आपको जानकारी दे सकती है। इस जानकारी में निम्नलिखित शामिल हो सकता हैः

इवाक्यूएशन (निष्क्रमण) योजनाएं


अपने घर तथा व्यापार के सामान को धरती के स्तर से ऊपर उठा कर कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है
अपने घर तथा व्यापार के लिए आप भावी बाढ़ के खतरों को कैसे कम कर सकते हैं
इस बात का पता लगाएं कि आपके सबसे नज़दीक ऊँची भूमि कहां है और वहां आप कैसे पहुँच पाएंगे
अपने बीमे को नवीनतम या अप टू डेट रखें

जब बाढ़ का खतरा महसूस हो


जानकारी के लिए अपने स्थानीय रेडियो स्टेशन को सुनें तथा सिविल डिफेन्स एमरजेंसी मैनेजमैंट की सलाह तथा निर्देशों का पालन करें
आपको अपनी स्थानीय काउंसिल या सिविल डिफेन्स एमरजेंसी मैनेजमैंट ग्रुप द्वारा चेतावनी दी जाएगी। उनसे बात करके पता लगाएं कि वे आपको कैसे सूचित करेंगे।

बाढ़ के दौरान


बाढ़ के इलाके से बाहर निकलें या नज़दीकी ऊँचे स्थान पर जाएं
घरेलू सामान को जमीन से जितना हो सके उतना ऊँचा उठाएं
बाढ़ के पानी में से गाड़ी चलने या पैदल चलने की कोशिश तभी करें जबकि बिल्कुल जरूरी हो।
बाढ़ द्वारा किए गए नुकसान को देखने के लिए सैर-सपाटे को मत जाएं

बाढ़ के बाद


आप अगर [बाढ़ से] प्रभावित हुए हैं तो अपने घर का परीक्षण तथा नुकसान का मूल्यांकन करवा लें।

साभार – पूरा पढें

Tags - all bihar flood precaution in Hindi, images on flood of bihar precaution in Hindi, bihar flood hindi precaution in Hindi, bihar flood in india precaution in Hindi, bihar flood-2008 precaution in Hindi, bihar floods 2008 images precaution in Hindi, bihar floods, 2008 precaution in Hindi, bihar kosi flood precaution in Hindi, bihar kosi floods precaution in Hindi,