बायोम (Biome)

Submitted by Hindi on Tue, 05/10/2011 - 12:31
किसी विस्तृत क्षेत्र में पाये जाने वाले समस्त पादपों तथा प्राणियों का बृहत् पारिस्थितिक (ecological) समुदाय। एक बायोम के अंतर्गत सामान्यतः उन क्षेत्रों के समस्त पादपों एवं प्राणियों को सम्मिलित किया जाता है जिनके सामान्य लक्षण उस संपूर्ण क्षेत्र में लगभग समान होते हैं। अतः बायोम पृथ्वी के तल पर एक बृहद् जीव कटिबंध (biotic zone or life zone) होता है।

भूतल पर वनस्पतियों तथा प्राणियों के वितरण प्रतिरूपों पर जलवायु का सर्वाधिक प्रभाव होता है। यही कारण है कि बायोम के प्रकारों का निर्धारण सामान्यतया जलवायु प्रकार के अनुसार होता है। बृहत् बायोम प्रकार इस प्रकार हैं-

(अ) टुंड्रा बायोम (1. आर्कटिक बायोम और 2. टुड्रा बायोम)

(ब) शीतोष्ण कटिबंधीय बायोम (1. टैगा वन बायोम, 2. पतझड़ वन बायोम, 3. घास प्रदेश बायोम, 4. भूमध्यसागरीय बायोम, और 5. गर्मशीतोष्ण बायोम)।

(स) उष्ण कटिबंधीय बायोम (1. वन बायोम, 2. सवाना बायोम, और 3. मरुस्थलीय बायोम)।

स्थलीय तथा जलीय स्थिति के अनुसार बायोम को दो प्रधान वर्गों में विभक्त किया जा सकता है-स्थल बायोम (land biome) और जलीय बायोम (aquatic biome)।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -