बायोमेडिकल कचरे के उचित निस्तारण न करने पर दून के 20 अस्पतालों पर जुर्माना

Submitted by RuralWater on Sat, 05/18/2019 - 13:50

हिन्दुस्तान, देहरादून, 18 मई 2019

बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण सही तरीके से नहीं करने पर देहरादून के 20 अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरों पर ‘उत्तराखंड पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ ने दस लाख का जुर्माना लगा दिया है। हर अस्पताल को पचास-पचास हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा। जुर्माना लगाए गए अस्पतालों में प्राइमरी हेल्थ सेंटर (रांझा वाला), विद्या डायग्नोस्टिक सेंटर (ऋषिकेश रोड देहरादून), गंगोत्री चाइल्ड केयर (नेहरू कॉलोनी, देहरादून) डायबिटीज़ सेंटर ( सहस्त्रधारा रोड) आदि प्रमुख हैं।

अभी कुछ दिनों पहले ही एनजीटी के साथ ही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से भी निर्देश दिए गए थे कि सरकारी और निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की जांच की जाए।

इसके बाद पीसीबी की जांच में दून, हरिद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर में कई जगह खामियां मिलीं। एनजीटी ने सभी अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर में 4 तरह के डस्टबिन रखने और इनका डिस्पोजल फैसिलिटी सेंटर में कराने के साथ एसटीपी लगाने के भी आदेश किए हैं। 

उत्तराखंड में 3000 से अधिक अस्पताल पैथोलॉजी सेंटर हैं, मगर जांच में यह पता चला है कि ज्यादातर पैथोलॉजी सेंटरों और अस्पतालों में बायोमेट्रिक बेस्ट का सही निस्तारण नहीं हो रहा है। पीसीबी की ओर से इन अस्पतालों सेंटरो को नोटिस भेजे गए मगर सुधार न होने पर 20 सरकारी-निजी अस्पतालों और पैथालॉजी सेंटरों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया गया। इससे पहले भी पीसीबी की ओर से 22 अस्पतालों और पैथालॉजी सेंटरों पर जुर्माना लगाया जा चुका है।

इनके खिलाफ कार्रवाई

  1. वेटनरी हॉस्पिटल विकासनगर 
  2.  प्राइमरी हेल्थ सेंटर दूधली (देहरादून) 
  3. प्राइमरी हेल्थ सेंटर भानियावाला 
  4. प्राइमरी हेल्थ सेंटर रुद्रपुर (देहरादून) 
  5. प्राइमरी हेल्थ सेंटर रांझावाला (देहरादून) 
  6. प्राइमरी हेल्थ सेंटर हरबर्टपुर 
  7. यशिका पैथोलॉजी लैब विकासनगर 
  8. विद्या डायग्नोस्टिक सेंटर ऋषिकेश रोड (देहरादून) 
  9. रावल नर्सिंग होम ईसी रोड 
  10. समीर स्वामी कार्डियक केयर (देहरादून) 
  11. गंगोत्री चाइल्ड केयर नेहरू कॉलोनी 
  12. क्रांति नर्सिंग होम बल्लूपुर 
  13. दून आई केयर विकासनगर 
  14. देहरादून डाइबिटीज सेंटर सहस्रधारा रोड 
  15. कलेक्शन एंड इमेजिंग सेंटर प्रेमनगर 
  16. बागची नर्सिंग होम, भंडारी बाग (देहरादून) 
  17. आरोग्य क्लीनिक हॉस्पिटल रोड ऋषिकेश 
  18. अजय आर्थोपेडिक देहरादून  मेडिकल सुपरिटेंडेंट, 
  19. राजकीय चिकित्सालय पौड़ी  मेडिकल सुपरिटेंडेंट
  20. राजकीय चिकित्सालय रुद्रप्रयाग