उत्तराखंड की धरती भविष्य में बेहद बड़े (आठ रिक्टर स्केल) भूंकप का संकेत दे रही है। यहां पिछले 11 सालों में आए भूकंपों से महज पांच फीसद ही ऊर्जा बाहर निकल पाई है, जबकि 95 फीसद अभी भी भूगर्भ में जमा है। यह बात वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने साल 2007 से 2018 के बीच आए भूकंपों के अध्ययन के बाद कही है। संस्थान में गुरुवार को शुरू हुई नेशनल जियो-रिसर्च स्काॅलर्स मीट में इस ताजातरीन अध्ययन को साझा भी किया गया।
‘एनालिसिस आफ सिस्मोसिटी इन दि सेंट्रल सिस्मिक गैप इन दि हिमालय’ नामक शोध पत्र को प्रस्तुत करते हुए रिसर्च स्काॅलर अनिल तिवारी ने बताया कि वर्ष 2007 से 2018 के बीच उत्तराखंड में 3628 भूकंप आए हैं। यह भूकंप पांच से 50 किलोमीटर तक की गहराई में आए थे। एक सामानय भूकंप में 150 से 200 बार भूकंपनीय ऊर्जा मापन की इकाई तक की ऊर्जा बाहर निकलती है, जबकि अध्ययन में देखा गया है कि इन भूकंपों में दस बार के बराबर ही ऊर्जा बाहर निकली है। अधिकांश भूकंपनीय ऊर्जा का बाहर न निकल पाना इसलिए भी चिंता की बात है कि हिमालयी क्षेत्र के भूगर्भ में निरंतर हलचल मच रही है और ऊर्जा बन रही है। इस तरह देखें तो इस पूरे इलाके में बेहद बड़े भूकंप की आशंका लगातार बन रही है।
उत्तराखंड में 11 साल में आए भूकंप
वर्ष संख्या
2007 94
2008 352
2009 340
2010 392
2011 311
2012 211
2013 177
2014 274
2015 386
2016 461
2017 491
2018 139
कुल 3628