बेतवा नदी बोर्ड

Submitted by admin on Sat, 02/20/2010 - 08:42
Author
संपादक
बेतवा नदी, यमुना नदी की एक सहायक नदी में राजघाट बांध परियोजना मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश की एक अन्तर्राज्यीय परियोजना है । 1973 में उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश राज्यों के बीच हुए एक अन्तर्राज्यीय समझौते के अनुसार बेतवा नदी बोर्ड अधिनियम, 1976 के अन्तर्गत बेतवा नदी बोर्ड (बीआरबी) का गठन हुआ । केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री बोर्ड के अध्यक्ष हैं तथा केन्द्रीय विद्युत मंत्री, जल संसाधन राज्य मंत्री तथा उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री वित्त प्रभारी, सिंचाई एवं विद्युत मंत्री इसके सदस्य हैं । बोर्ड का मुख्यालय जिसमें मुख्य अभियंता, वित्तीय सलाहकार व बोर्ड के सचिव के कार्यालय हैं, झांसी में है तथा इसके अन्य अधीनस्थ कार्यालय राजघाट (परियोजना स्थल) में स्थित हैं ।

बांध तथा विद्युत गृह की लागत तथा लाभ उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों के द्वारा बराबर बांटा जाना है । परियोजना पर खर्च बेतवा नदी बोर्ड फंड द्वारा किया गया जो कि बोर्ड को उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से सहयोग के रूप में प्राप्त निधि द्वारा गठित किया गया । बांध एवं विद्युत गृह (लोक कार्यों) के निर्माण का कार्य बेतवा नदी बोर्ड को सौंपा गया जबकि सम्बन्धित राज्य सरकारें अपने क्षेत्रों में नहर परियोजनाओं को निष्पादित कर रही हैं ।

बेतवा नदी बोर्ड एक्ट यहां संलग्न है, कृपया संल्नक से डाउनलोड करें।

पता है - Betwa River Board, Betwa River Board Campus,Nandanpura,. Shivpuri Road, Jhansi (UP)