Beach in Hindi ( पुलिन)

Submitted by Hindi on Thu, 04/01/2010 - 11:28

पुलिनः
तरंगों तथा ज्वार-भाटा द्वारा प्रक्षालित, जलराशि का मंद ढाल वाला तट जो निम्नतम और उच्चतम जल चिह्नों के मध्य स्थित होता है।

अन्य स्रोतों से
समुद्र की सीमा से लगी वह पट्टी जो स्थल से सागर की ओर ढालू होती है तथा उच्च एवं निम्न ज्वार-सीमाओं के बीच स्थित होती है। इसकी रचना शिंगिल, बालू तथा पंक द्वारा होती है।