भारत में कृषि

Submitted by admin on Tue, 12/10/2013 - 09:02
Source
राज्यसभा टीवी, 13 अगस्त 2013

भारत को आज़ाद हुए 66 साल हो चुके हैं और इस दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की दशा में ज़बरदस्त बदलाव आया है। औद्योगिक विकास ने अर्थव्यवस्था का दशा ही बदल दिया है। लेकिन औद्योगिक विकास के बावजूद इन 66 सालों में एक तथ्य जो नहीं बदला है वो ये कि आज भी भारत के 65 से 70 फ़ीसदी लोग रोज़ी-रोटी के लिए कृषि और कृषि आधारित कामों पर निर्भर हैं। देश की तरक्की में कृषि का जितना योगदान है वो इस तथ्य को देखते हुए नाकाफी है कि इस पर देश की बड़ी आबादी निर्भर करती है। कृषि में शोध से लेकर सब्सिडी तक ऐसे तमाम मसले हैं जिनपर ध्यान दिए जाने की दरकार है। कृषि के होते उपेक्षा पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म।

इस फिल्म को यहां भी देखा जा सकता है।