भौम जल या भूजल (Ground water or phreatic water) Definition in Hindi

Submitted by Hindi on Tue, 05/10/2011 - 13:24

भौम जल या भूजल (Ground water or phreatic water) Definition in Hindi

भौम जल - (पुं.) (तत्.) - पृथ्वी के अंदर स्थित जल (कुएँ आदि का) ground water तु. वर्षा जल, नदी जल आदि।

पृथ्वी की ऊपरी सतह (धरातल) के नीचे स्थित शैलों में पाया जाने वाला जल। धरातली जल (प्रवाही जल) मिट्टी तथा शैलों से मिलकर नीचे जाता है और अपारगम्य शैलों के ऊपर संचित होता है तथा यह शैलों के छिद्रों, दरारों या अन्य खाली जगहों में भर जाता है।

धरातल से जितनी गहराई पर शैलें जल से पूर्ण या संतृप्त होती हैं उसे भौम जल स्तर (water table) तथा उसके नीचे स्थित जल को भौम जल (phreatic water) कहते हैं। भौम जल किसी झरना द्वारा धरातल पर प्रकट हो सकता है। इसे कुआं, नल या नलकूप द्वारा ऊपर धरातल पर लाया जाता है और विविध उपयोगों में प्रयोग किया जाता है। यह भूमिगत जल का पर्यायवाची है।
 

अन्य स्रोतों से

 



 

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )

हिन्दी में -