पृथ्वी पर नदियां सूखती जा रही हैं और मानव आबादी को बसाने के लिए जंगलों का काटा जा रहा है। इससे प्राकृतिक जंगलों के स्थान पर कंक्रीट के जंगल खड़े हो रहे हैं। जंगलों के कटने से धरती के अंदर पर्याप्त मात्रा में वर्षाजल न पहुंचने से भूजल में तेजी से गिरावट आ रही है। वहीं जलवायु परिवर्तन और मानवीय गतिविधियों का भी भूजल स्तर पर विपरीत असर पर पड़ रहा है, जिससे भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के सामने जल संकट खड़ा हो गया है। इसीलिए समस्या से निपटने के लिए विश्व स्तर पर कवायद भी शुरू हो गई है। भारत में जल शक्ति मंत्रालय का गठन कर दिया गया है, लेकिन भूजल स्तर पर गिरने के इस संकट से निपटने के लिए भूजल के बारे में जानना बेहद जरूरी है। तो इस वीडिया के माध्यम से जानते हैं कि भूजल क्या है ?
TAGS |
gound water, what is ground water, ground water india, aquifer, aquifer hindi, water crisis india, water conservation, water pollution india, rain water harvesting, water harvesting, deforestation, deforestation india, jal shakti ministry. |