भूजल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम (ACWADAM Groundwater Training Programme)

Submitted by Hindi on Thu, 11/09/2017 - 11:40


ACWADAM’s certificate course on - Training and Facilitation in Hydrology to Enhance Civil Society's Capabilities in Watershed and Ground Management

तिथि : 15 जनवरी से 31 जनवरी 2018

.
‘एडवांस सेंटर फॉर वाटर रिसोर्सिस डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट (ACWADAM)’ एक नॉन प्रॉफिट संस्था है जो जमीनी अनुप्रयोगों, भूमिगत जल स्रोत प्रबंधनों पर कार्य कर रही है। ACWADAM ने भूजल प्रबंधन में सिविल सोसायटी क्षमताओं, वाटरशेड प्रबंधन को मजबूत करने के प्रयास को महत्त्व दिया है।

ACWADAM, सिविल सोसायटी संगठनों, गैर सरकारी संगठनों व प्रोफेशनल्स के लिये 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 जनवरी से 31 जनवरी 2018 के मध्य पुणे में शुरू कर रहा है जो ‘बुनियादी जल विज्ञान या भूजल विज्ञान प्रबंधन’ पर होगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य क्षेत्र में अकेले-अकेले काम करना व क्षमता निर्माण नहीं है बल्कि ACWADAM के साथ भागीदारी कर अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरुक कर व संगठनों को सुविधा प्रदान कराकर मिलकर काम करना है।

ACWADAM और Arghyam (अर्घ्यम) के साझा प्रयासों से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भूविज्ञान का बेसिक परिचय, जल विज्ञान पर चर्चा व समझ, भूमिगत जल के प्रबंधन पर बातचीत, परम्परागत जलस्रोतों को जानना व उनका प्रबंधन, नौलों-धारों, डाटा निर्माण, खेती में भूजल की महत्ता आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी तथा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त फील्ड विजिट द्वारा जल संरक्षण के विभिन्न आयामों का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर भी प्रतिभागियों को दिया जाएगा।

अवधि : 15 दिन

सम्पर्क : मो. न. - 9172246959,

ईमेल. - acwadam@vsnl.net / admin@acwadam.org,

Visit us @ www.acwadam.org

प्रशिक्षण की पूरी जानकारी के लिये संलग्नक देखें।