भूमिसुधार (Land reform)

Submitted by Hindi on Tue, 05/10/2011 - 13:18
पहले से विद्यमान विभिन्न कमियों को दूर करने के उद्देश्य से भूस्वामित्व तथा भूमि वितरण पद्धति आदि में किया जाने वाला सुधार जो सामान्यतः सरकारी हस्तक्षेप अथवा स्वयं सरकार द्वारा संचालित होता है. भारत में जमींदारी उन्मूलन एक बृहत् भूमि सुधार था। इसके अतिरिक्त भूधारण की सीमा निर्धारण, चकबंदी, भूमिहीनों को भूमि का वितरण अन्य महत्वपूर्ण उदाहरण हैं।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -