हिम झंझावात, बर्फानी तूफान
सर्दी की ऋतु में, ठंडे और पर्वतीय अवनमन के तुरंत बाद पैदा होने वाली बहुत ठंडी और तेज पवन। इसमें हिम के कण भी रहते हैं। ऐसी पवन अंटार्कटिक प्रदेश में, भूतल पर भी बहती हैं। यह बहुत तेज बहती है। पर यह भूतल की अत्यंत ठंडी वायु-राशि को विस्थापित करके, कुछ हद तक, ताप बढ़ा देती हैं।
हमारे देश के उत्तरी क्षेत्र में भी, सर्दीयों में पश्चिमी विक्षोभों के बाद, दो-तीन दिनों तक ऐसी पवन उत्पन्न हो जाती है। पर यहां उसका कोई विशेष (स्थानीय) प्रभाव नहीं होता।
अन्य स्रोतों से
Blizzard in Hindi ( हिम झंझावत, बर्फानी तूफान)
गतिशील सूक्ष्म हिम का प्रचंड तूफान, जो प्रायः कठोर शीत के साथ आता है।