चिनाब

Submitted by Hindi on Thu, 08/11/2011 - 14:28
चिनाब स्थिति : 30 40 उ. अ. तथा 71 30 पू. दे.। यह पंजाब की पाँच नदियों में से एक है। कश्मीर की बर्फीली हिमालय की श्रेणियों से निकलकर स्यालकोट जिले से पश्चिमी पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करती है1 इसकी सहायक नदियाँ चंद्रा तथा बाधा हैं। यह उत्तर-पश्चिम बहकर त्रिम्त में झेलम से और पूर्व में रावी से मिलती है। इसकी कुल लंबाई लगभग 590 मील है। चिनाब, रावी, व्यास झेलम तथा सतलज पाँचों नदियाँ मिलकर पंचनद कहलाती हैं जो 50 मील दक्षिण-पश्चिम बहकर सिंध नदी में मिल जाती हैं। चिनाब से सिंचाई के लिये चिनाब मंडल (Colony) 1892 में स्थापित हुआ जिसमें गुजरानवाला, झंग और मांटगोमरी जिले थे। निचली चिनाब नहर से इनमें सिंचाई होती थी। अब निचली चिनाब नहर में झेलम नहर से दिया जाता है और चिनाब का पानी ऊपरी चिनाब नहर से आता है।(निर्मला कौशिक)

Hindi Title

चिनाब


विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)




अन्य स्रोतों से




संदर्भ
1 -

2 -

बाहरी कड़ियाँ
1 -
2 -
3 -