Chenab river in Hindi

Submitted by Hindi on Wed, 01/19/2011 - 12:08
हिमाचल श्रृंखला के बारालाचा दर्रे के आर-पार समुद्रतल से 4,900 मीटर की ऊंचाई से निकलने वाली चंद्रा व भागा नामक दो नदियां तांदी नामक स्थान पर चिनाब को जन्म देती हैं। सबसे अधिक पानी वाली चंद्रा किसी शहर में नहीं प्रवाहित होती है। चिनाब भुजंग नामक स्थान पर पांगी घाटी में प्रवेश करती हुई हिमाचल में 122 किलोमीटर की दूरी नापती हुई जम्मू-कश्मीर की पडार घाटी में पहुंचती है। पाकिस्तान के अलिपुर नगर के पास यह सतलुज नदी में मिल जाती है।

Hindi Title

चिनाब


अन्य स्रोतों से




संदर्भ
1 -

2 -