तटीय मैदान
समुद्र के किनारे सामान्यतः निम्नभूमि का वह क्षेत्र जो समुद्र की ओर ढालू होता है और समुद्री-जल से निकटतम उत्थित भूमि तक फैला होता है। इसका निर्माण नदियों द्वारा लाए गए पदार्थों (जलोढ़क, बालू, पंक और पीट) के निक्षेपण से, समुद्री अनाच्छादन अथवा समुद्र-तल में एक सापेक्ष पात के कारण होता है। अमरीका में इस शब्द का प्रयोग महाद्वीपीय शेल्फ के किसी ऐसे भाग के निर्गमन के लिए होता है। जिसका निर्माण समुद्र-तल के सापेक्ष पात के कारण हाल ही में हुआ है।