Consolidation in hindi

Submitted by Hindi on Mon, 04/05/2010 - 08:52

संपिंडनः
भूविज्ञान में वह प्रक्रम या वे सभी प्रक्रम जिनके द्वारा श्लथ, असंपिंडित, मृदु अथवा द्रव भूपदार्थ दृढ़ और संसक्त (coherent) हो जाते हैं।

चकबंदी (Consolidation (n) in Hindi)

1. चकबंदी 2. एकीकरण, समेकन 3. मजबूत, ठोस करना, सुदृढ़ीकरण

शब्द का अनुप्रयोग


1. Consolidation of farms has been done in my village.
2. After their consolidation the two bills were passed unanimously.
3. The company has consolidated its position in the international market.

1. मेरे गाँव के खेतों की चकबँदी हो चुकी है।
2. एकीकरण के पश्चात दोनों बिल सर्वसम्मत से पास हो गए।
3. कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।