डायटम पंकः
अधिकांशतः अथवा अंशतः डायटमों के कवचों से निर्मित एक मृदु, सिलिकामय निक्षेप जो गभीर सागरों की अधस्तली पर पाया जाता है।
- एक प्रकार का सिलिकामय ऊज, जो समुद्र तली में पाया जाता है और शीतल जल में पाए जाने वाले अति सूक्ष्म पौधों (diatom) के कंकालों से बनता है। वह वितलीय क्षेत्र में निक्षेपित होता रहता है। इसका विस्तार दक्षिणी महासागरों में बहुत अधिक है।