Butte in Hindi ( ब्यूट)

Submitted by Hindi on Thu, 04/01/2010 - 15:17

ब्यूटः
खड़े या प्रवण पार्श्वों से युक्त पहाड़ी या छोड़ा पहाड़ जो अपरनात्मक कारकों से निर्मित होता है और स्पष्टतः विलग रहता है।

अन्य स्रोतों से
स्पष्ट दृष्टिगोचर होने वाली सपाट शिखरीय एक लघु पहाड़ी, जो प्रायः प्रतिरोधी शैल-स्तरों से ढ़ंकी रहती है, और अर्धशुष्क क्षेत्रों में पठार के आंशिक अनाच्छादन के पश्चात् भी बनी रहती है। अन्य कारकों से बनी विलगित पहाड़ियों एवं कटकों को भी ब्यूट की संज्ञा दी जाती है।