Bench mark in Hindi ( निर्देश चिन्ह, तल चिन्ह)

Submitted by Hindi on Thu, 04/01/2010 - 11:49

निर्देश चिह्न, तल चिह्नः
वह प्राकृतिक अथवा कृत्रिम चिह्न जिसकी समुद्रतल से ऊँचाई सर्वेक्षण द्वारा यथार्थतः नापी गई हो। इसे प्रायः संक्षेप में B.M. अक्षरों द्वारा अंकित किया जाता है।

अन्य स्रोतों से
किसी सर्वेक्षक का एक निश्चित एवं अवस्थित संदर्भ-बिन्दु। ब्रिटिश आडनेग सर्वे इसके स्थान पर एक ऐसे चौड़े तीर का उपयोग करता है जिसके शीर्ष के पास एक समकोणीय छोटी सी रेखा होती है। यह तीर ठोस शैल, दीवारों या भवनों पर एक निश्चित ऊंचाई पर बना दिया जाता है।