Norther in Hindi (नार्दर, पवन)

Submitted by admin on Tue, 05/18/2010 - 11:16

नॉर्दन (पवन)

दक्षिणी संयुक्त राज्य अमरीका (विशेषतः टेक्सास तथा गल्फकोस्ट) में अनुभव की जाने वाली शीत तरंग, जो एक अवदाब के पिछले हिस्से में पाई जाती है। इसके प्रभाव से तापमान 24 घंटों में करीब 20 सें. तक गिर जाता है, जिससे फलों की फसल को काफी नुकसान पहुँचता है। यह ठंडी शुष्क हवा प्रचंड वेग, से संभवतः 40 से 60 मील प्रति घंटा की दर से चलती है। इसके साथ तड़ित झंझा भी आते हैं, और ओले पड़ते हैं। यह एक प्रकार की ध्रुवीय हवा है, जो एक ठंडी वायु-संहति के रूप में उत्तरी अमरीका महाद्वीप पर होकर बगैर किसी पर्वतीय अवरोध के दक्षिण की ओर आ जाती है। कैलिफोर्निया की सैक्रोमेंटो घाटी में यह हवा प्रायः शुष्क एवं धूलमय होती है।