Illuviation in Hindi (समपोहन)

Submitted by Hindi on Tue, 04/13/2010 - 12:21

समपोहनः
ऊपरी मृदा-परत (मृदा संस्तर-A) से निक्षालित कोलायडों, घुलनशील लवणों तथा छोटे-छोटे खनज कणों का मृदा की निचल परत (मृदा संस्तर-B) में निक्षेपित होने का प्रक्रम।

- साधारणतः ‘ए’ संस्तर से अवक्षालन द्वारा हटाए गए पदार्थों का ‘बी’ संस्तर में निक्षेपण। कभी-कभी हार्डपेन (कठोर अधःस्तर) इसी प्रकार निर्मित होता है।