उष्णोत्स, गाइज़रः
एक विशेष प्रकार का गरम पानी का सोता जिससे गरम पानी और भाप की बहुत तेज धारा थोड़े बहुत नियमित अथवा प्रायिक अन्तरालों पर निकलती रहती है।
उष्ण जल का एक सविरामी स्रोत, जो भूपर्पटी के छिद्र से अत्यधिक बल से निकलता है और नियमित अथवा अनियमित अंतरालों पर, उष्ण जल एवं वाष्प की एक प्रधार को आकाश में फेंकता रहता है। इस प्रकार के स्रोत अधिकांशतः ज्वालामुखी प्रदेश में पाए जाते हैं।