गैब्रोः
एक स्थूलकणिक आग्नेय शैल जो मुख्यतः कैल्सियममय प्लेजिओक्लेस फेल्डस्पार तथा पाइरॉक्सीन अथवा ऑलिवीन या दोनों से संघटित होता है। मैगनेटाइट, इल्मेनाइट तथा ऐपाटाइट खनिज इस शैल में उपखनिज के रूप में विद्यमान रहते हैं।
- स्थूल कण वाली आग्नेय शैलों का एक वर्ग, जिसमें विशेषतः फेल्सपार तथा एक या एक से अधिक लोह चुम्बकीय खनिज पाए जाते हैं।