द्रुमाकृतिक अपवाहः
- अपवाह का ऐसा पैटर्न जल धाराएँ इस प्रकार से अनेक दिशाओं में बहती है जैसे कि वृक्ष से शाखाएं अनियमित रूप से निकलती हों।
- एक प्रकार का अपवाह, जो उस समय होता है, जब किसी अनुवर्ती नदी (consequent river) में अनेक ऐसी सहायक नदियाँ आकर मिलती हैं, जिनमें जल अन्य अनेक छोटी-छोटी सहायक नदियों से मिलता रहता है। यह सम्पूर्ण प्रतिरूप एक बड़े वृक्ष के समरूप होता है।