विच्छेदक, 2. छाड़न
वह झील जो उस समय निर्मित होती है जबकि कोई विसर्पी नदी मोड़ लेकर लगभग एक पूर्ण वृत्त बना लेती है और दो भू-भागों के बीच में स्थित संकीर्ण ग्रीवा को बीच से काट देती है तथा पश्चजल को पीछे छोड़ देती है। इस पश्चजल के प्रवेश-स्थान पर नदी धीरे-धीरे उस समय तक गाद (silt) जमा करती रहती है, जब तक कि पश्चजल (back water) नदी से अलग न हो जाए और वह झील का रूप धारण न कर ले।