दिल्ली जल बोर्ड का बजट

Submitted by Hindi on Mon, 04/15/2013 - 12:44
Source
टोटल टीवी, 11 अप्रैल 2013

दिल्ली जल बोर्ड का 2013-14 का बजट 3952 करोड़ रुपए का प्रस्तावित किया गया है। बजट में 1869 करोड़ रुपए योजनागत कामों में और 2082 करोड़ रुपए गैर योजनागत मद में स्वीकृत किया गया है।दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली जल बोर्ड का बजट प्रस्ताव रखते हुए जल बोर्ड की खूब प्रशंसा की। उनका मानना है कि जलबोर्ड धीरे-धीरे अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है। लेकिन 2004 में 1.65 रुपया प्रति किलोलीटर जो पानी उपलब्ध होता था, वह अब 30.11 रुपया प्रति किलोलीटर हो गया है। 8-10 साल में ही पानी की दर 17-20 गुना बढ़ी है। निजीकरण और घोटालों पर ध्यान नहीं दिया गया है। सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चलाने वाली फ्रांसीसी कंपनी डेग्रोमेंट का कारनामा तो जग जाहिर हो चुका है। कंपनी के ट्रीटमेंट प्लांट को 90 बिलियन गैलन कच्चा पानी मिलता है और कंपनी से बाहर 140 मिलियन पानी आता है, आदि ऐसे ढेरों सवालों के जवाब जल बोर्ड को देने होंगे।


टोटल टीवी ने दिल्ली जल बोर्ड के बजट, सालाना खपत, जल की गुणवत्ता तथा दिल्ली में यमुना के ऊपर तीन नए बांध का प्रस्ताव आदि पर एक चर्चा करवाई। चर्चा टोटल टीवी के इन वीडियोज में देख सकते हैं।