गंधक की बावड़ी

Submitted by admin on Tue, 09/24/2013 - 12:35
Source
आईआईटी दिल्ली

गंधक की बावड़ी इल्तुतमिश के शासन काल 1211-1236 के दौरान बनाई गई मानी जाती है। इस बावड़ी में गंधक की महक होने के कारण इस बावड़ी का नाम ‘गंधक की बावड़ी’ पड़ा। परंपरागत जल संग्रहण तकनीक की अनदेखी के वजह से आज इस बावड़ी में बहुत कम और पीने लायक भी पानी नहीं है। इसी पर आधारित यह लघु फिल्म।