दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली में पानी का संकट गहराया

Submitted by admin on Sat, 05/18/2013 - 12:28
Source
नेशनल दुनिया, 18 मई 2013
गंगा नहर के टूटने से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत, शाम के समय नहीं हो पाई पानी की सप्लाई

दिल्ली के कई इलाकों में पानी की कमी के चलते लोगों को पूरी तरह टैंकरों के भरोसे रहना पड़ता हैदिल्ली के कई इलाकों में पानी की कमी के चलते लोगों को पूरी तरह टैंकरों के भरोसे रहना पड़ता हैदिल्ली को पानी की सप्लाई करने वाली गंग नहर के टूटने से दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली में शुक्रवार को पान संकट गहरा गया। कई इलाकों में शाम के समय पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के टैंकरों द्वारा लोगों की प्यास बुझाने की कोशिश की। इसके अलावा उन इलाकों में पानी की कटौती की गई जिनमें सुबह और शाम दो-दो घंटे पानी सप्लाई किया जाता है।

हालांकि बोर्ड की ओर से शुक्रवार शाम को जानकारी दी गई कि गंग नहर के टूटने से दिल्ली में पानी की परेशानी नहीं होने दी जाएगी और सभी इलाकों में पानी का समान वितरण किया जाएगा। नहर टूटने से राजधानी के दो जल शोधन संयंत्र सोनिया बिहार और भागीरथी में पानी का उत्पादन 10 प्रतिशत तक गिर गया है। बता दें कि दिल्ली को गंग नहर से 240 एमजीडी पानी मिलता है। इन दोनों संत्रों से दिल्ली के करीब 70 लाख लोगों को पानी की सप्लाई की जाती है।

दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य बी एम धौल ने बताया कि मंगलवार शाम तक गंग नहर की मरम्मत का काम पूरा होने की उम्मीद है जिसके बाद राजधानी में पानी की कमी नहीं होगी। उधर उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग की ओर से दिल्ली जल बोर्ड को भेजे गए पत्र में लिखा है कि विभाग के पास नहर की मरम्मत के लिए पर्याप्त फंड नहीं है। विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि नहर की मरम्मत का काम पूरा होने में लगभग एक महीना लगेगा। लेकिन जल बोर्ड के सदस्य बीएम धौल मंगलवार तक नहर के मरम्मत का काम पूरा होने की बात कह रह हैं।

हरियाणा ने छोड़ा 240 क्यूसेक पानी


गंग नहर के टूटने से दिल्ली में गहराए पानी संकट को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए धन्यवाद किया है।

हरियाणा ने 240 क्यूसेक पानी छोड़ दिया है जो शनिवार शाम तक यमुना में पहुंच जाएगा। 240 क्यूसेक पानी के दिल्ली पहुंचने पर सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र और भागीरथी जल शोधन संयंत्र से पर्याप्त मात्रा में पानी का उत्पादन हो सकेगा। इससे दक्षिण और पूर्वी दिल्ली में पैदा हुआ जल संकट दूर हो जाएगा। उधर उत्तर प्रदेश के खतौली के पास टूटी गंग नहर की मरम्मत का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जो मंगलवार तक पूरा हो सकता है।

पानी किल्लत पर प्रदर्शन, पुलिस ने मारी पानी की बौछार


राजधानी के कई इलाकों में हो रही पेयजल किल्लत के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बल प्रयोग किए और पानी की तेज बौछार मारी।

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल के नेतृत्व में आईटीओ स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हुए जहां से शीला दीक्षित हाय हाय की नारे बाजी करते हुए दिल्ली सचिवालय की ओर बढ़ने लगे पुलिस ने उन्हें वहीं पर रोक दिया।

इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग और तेज धार पानी की बौछार मारी। विधायक रमेश बिधुड़ी समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया जिन्हें कुछ देर बाद ही रिहा कर दिया गया। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पानी के दाम 35 पैसे से बढ़ाकर 35 रुपये प्रति किलो लीटर कर दिया है, लेकिन जल बोर्ड की पानी की मात्रा में निरंतर गिरावट हो रही है।

सीएजी रिपोर्ट में शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ गंभीर टिप्पणियां की गई हैं। दिल्ली की 1600 से अधिक अनधिकृत कालोनियों की हालत सबसे अधिक खराब है जहां 60 लाख से भी अधिक लोग रहते हैं और जिनमें कोई पाइप लाइन नहीं है।

श्री गोयल के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइनों से जल के रिसाव से हुई हानि के बाद दिल्ली को वास्तव में केवल 1900 मिलियन लीटर प्रतिदिन पानी ही मिल पाता है जबकि दिल्ली की जनसंख्या 160 लाख है, फलस्वरूप प्रति व्यक्ति को औसतन 120 लीटर पानी ही मिल पाता है जबकि प्रति व्यक्ति न्यूनतम आवश्यकता 250 लीटर की है।

गंग नहर से ऐसे आता है पानी


गंग नहर से आने वाला पानी दिल्ली में मुराद नगर रेगुलेटर से पाइप लाइनों के जरिए आता है। इस पानी को 140 एमजीडी क्षमता के सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र और 100 एमजीडी क्षमता के भागीरथी जल शोधन संयंत्र में साफ करके राजधानी के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई किया जाता है। सोनिया विहार संयंत्र से 90 एमजीडी पानी दक्षिण दिल्ली में और 50 एमजीडी पूर्वी दिल्ली में भेजा जाता है।

गर्मियों में दिल्ली के पानी की स्थिति


1100 एमजीडी पानी की अधिकतम मांग
850 एमजीडी पानी की उपलब्धता जल बोर्ड के पास तमाम स्रोतों से
250 एमजीडी पानी की कमी दिल्ली में
1000 कुल पानी के टैंकर बोर्ड के पास