Dead ground in Hindi (अदृश्य भूमि)

Submitted by Hindi on Tue, 04/06/2010 - 09:30

अनुत्पादित भूमिः
(क) किसी खान में वह शैल जिसमें अयस्क नहीं मिलता परन्तु उसके नीचे अयस्क-उत्पादी शैल हो सकते हैं।
(ख) कोयला स्तरों में वह क्षेत्र या भाग जिसमें कोयला नहीं मिलता।

अन्य स्रोतों से
वह अदृश्य भूमि जो किसी स्थलीय अवरोध के पीछे स्थित होने के कारण प्रेक्षणकर्ता को नहीं दिखाई पड़ती है। इस शब्दावली का प्रयोग प्रायः सर्वेक्षण में किया जाता है।

किसी क्षेत्र में किसी भूआकृति की रुकावट के कारण किसी विशिष्ट स्थान से दृष्टिगोचर न होने वाली भूमि।