हिमधावः
किसी पर्वत ढाल या दरद (खड़ी चट्टान) से नीचे की ओर तीव्र गति से बहता हुआ हिम तुहिन का एक विशाल पुंज जिसके साथ कभी-कभी मृदा या शैल-खंड जैसे अन्य पदार्थ भी प्रवाहित होकर उसमें सम्मिलित हो जाते हैं।
अधिक परिमाण में संचित हिम तथा बर्फ की एक राशि, जो पर्वतीय भागों में अपने भार के कारण नीचे तीव्र गति से स्खलित होती है।