Denudation (अनाच्छादन)

Submitted by Hindi on Thu, 04/08/2010 - 09:28
अपरदन का वह संपूर्ण प्रक्रम जिसके द्वारा भूपृष्ठ की अनियमितताएँ कट-छंट कर समतलता की ओर अग्रसर होती हैं। इस शब्द का प्रयोग अपरदन (erosion) की अपेक्षा अधिक व्यापक प्रभाव के लिए किया जाता है।

अपक्षय और अपरदन द्वारा भूपृष्ठ का क्षरण।

- जल, बर्फ या किसी अन्य भौतिक घटक द्वारा निम्नस्थ शैलों का आवरण उतर जाना, अथवा किसी भूमि का घिस जाना।

शब्द रोमन में
Anachadan