निक्षेपः
कुछ प्राकृतिक कारकों द्वारा लाकर संचित किया हुआ कोई भी पदार्थ। यह शब्द पहले जल के माध्यम से बहाकर लाए हुए पदार्थों (निलंबित) के लिए प्रयुक्त होता था लेकिन अब इसके अंतर्गत किसी भी रूप से संचित खनिज-पदार्थ भी आते हैं चाहे वे रासायनिक अथवा अन्य कारकों से ही अवक्षेपित हुए हों जैसे शिराओं में अयस्क।