Diastrophism in Hindi (पटलविरुपण)

Submitted by Hindi on Fri, 04/09/2010 - 12:13

पटलविरूपणः
वह प्रक्रम जिसके द्वारा भूपर्पटी का विरुपण हो जाता है जिससे महाद्वीपों, सागर-द्रोणियों, पठारों तथा पर्वतों, वलनों और भ्रंशों का निर्णाण होता है।

- वे बल जिनके कारण भूपर्पटी विक्षुब्ध (disturbed) विरुपित हो जाती है, जैसे वलन, भ्रंशन, उत्थान एवं अवनमन आदि। इसके अंतर्गत ज्वालामुखी क्रिया सम्मिलित नहीं की जाती।