फेल्डस्पार, फेल्स्पारः
शैलों को निर्माण करने वाला एक खनिज-वर्ग जिसमें मुख्यतः ऐलुमिनियम एवं विभिन्न मात्राओं में पोटैशियम, सोडियम तथा कैल्सियम के सिलिकेट भी विद्यमान रहते हैं।
- खनिजों का एक जटिल वर्ग, जिसमें पोटैशियम, सोडियम, कैल्सियम तथा बैरियम से युक्त ऐल्युमीनियम के सिलिकेट पाए जाते हैं। संभवतः यह भूपर्पटी के आधे भाग में पाया जाता है।