बृहत्त-वृत्त
भूमंडल पर वह वृत जिसका तल (प्लेन) उसके मध्य से गुजरता है, और उसको दो गोलार्द्धों में विभक्त करता है। पृथ्वी पर दो विपरीत याम्योत्तर (देशांतर) रेखाएँ परस्पर मिलकर एक वृहत् वृत्त का निर्माण करती हैं। विषुवतरेखा भी एक वृहत् वृत्त (great circle) है। भूपृष्ठ पर किन्हीं दो स्थानों के बीच की न्यूनतम दूरी वृहत् वृत्त का चाप कहलाता है।