Source
आईबीएन-7, 17 मई 2012
लाखों करोड़ों लोगों को अपना पानी पिलाने वाली नदी गंगा कहीं बांध बनाकर, तो कहीं नाले के गंदे पानी को सीधे गंगा में गिराकर उसे जहरीला बनाया जा रहा है। जिस गंगा में लोग अपने पापों को धोते थे आज वहीं गंगा अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। गंगोत्री से लेकर गंगा सागर तक गंगा प्रदूषित होती जा रही है। जहरीली होती जा रही गंगा को बचाने के लिए सरकारी तौर पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं फिर भी कुछ लोग हैं जो निजी तौर पर गंगा को बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।