गोरखपुर के बी.आर.डी.मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से अॉक्सीजन की कमी से हुई मौतों के संबंध में सूचना प्राप्त करने के लिये अनुरोध (RTI for regarding the death due to oxygen deficiency in BRD Medical College, Gorakhpur)

Submitted by Editorial Team on Sun, 08/20/2017 - 15:50

सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 की धारा 6 के अधीन सूचना अभिप्राप्त करने के लिये अनुरोध


सेवा में

श्री पी. के. पाण्डेय
अनु सचिव एवं जन सूचना अधिकारी
मुख्य सचिव कार्यालय, उत्तर प्रदेश शासन, उत्तर प्रदेश- 226001

1- आवेदक का नाम : संजय शर्मा
2- पिता का नाम : श्री राम प्रकाश शर्मा
3- डाक का पता : 102 नारायण टॉवर, ईदगाह के सामने, थाना तालकटोरा, पोस्ट आवास विकास कॉलोनी, एॅफ ब्लॉक, राजाजीपुरम, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत- 226017

4- ई-मेल पता : associated.news.asia@gmail.com
5- मोबाइल नंबर : 7318554721

6- माँगी गई सूचना का ब्योरा : कृपया निम्नलिखित सूचना संबंधित अभिलेखों की सत्यापित प्रतियों सहित प्रदान करें -

कृपया गोरखपुर के बी.आर.डी.मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से अॉक्सीजन की कमी से हुई मौतों के प्रकरण से संबंधित निम्नलिखित वित्तीय वर्ष 2017-18 के रिकार्ड के आधार पर प्रदान करें -

1 - मेडिकल कॉलेज में अॉक्सीजन सप्लाई करने वाले सप्लायर्स के नामवार सप्लाई किये गये अॉक्सीजन सिलेन्डरों की संख्या, प्रति सिलेन्डर रेट और किये गये बिल कुल भुगतान की सूचना दें।
2 - घटना की मजिस्ट्रेटी जाँच कराने के लिये सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत आदेश की सत्यापित प्रति दें।
3 - घटना की मजिस्ट्रेटी जाँच की रिपोर्ट की सत्यापित प्रतियाँ दें।
4 - घटना की जाँच के लिये यूपी के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार की अध्यक्षता में हाई पावर जाँच कमेटी गठित किये जाने के आदेश की सत्यापित प्रति दें और इस कमेटी द्वारा शासन को दी गई जाँच रिपोर्ट की सत्यापित प्रतियाँ दें।
5 - 1 अगस्त 2017 से 14 अगस्त 2017 के मध्य अस्पतालों में मरे रोगी के नामवार उसकी मौत के कारण की सूचना संबंधित साक्ष्यों जैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आदि की सत्यापित प्रतियों सहित दें।
6 - मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल श्री डॉ. राजीव कुमार मिश्रा के निलंबन आदेश की सत्यापित प्रति दें।
7 - 1 अगस्त 2017 से 14 अगस्त 2017 के मध्य दिवसवार अन्य अस्पतालों, दुकानों आदि (Authorized suppliers से भिन्न) से मँगाये गए आॅक्सीजन सिलेन्डरों की दिवसवार संख्या की सूचना दें।
8 - आॅक्सीजन सप्लाई करने वाली जो कम्पनियाँ दोषी पाई गईं हैं, इनके नामों की सूचना दें व उनको दिये दंडादेश की प्रति दें।
9 - क्या वांछित सूचना व्यक्ति के जीवन या उसकी स्वतंत्रता से सम्बंधित है : नहीं
10 - जमा की गयी फीस का ब्यौरा : 10/- का IPO संख्या 37F903530 मूल रूप से संलग्न है।
11 - क्या आवेदक गरीबी रेखा से नीचे है, नहीं।
12 - संलग्नों की सूची (रु 10 का आईपीओ)



(संजय शर्मा)
स्थान : लखनऊ
दिनांक : 14-08-2017