ग्रीनहाउस प्रभाव

Submitted by Hindi on Mon, 02/01/2010 - 13:32

ग्रीनहाउस प्रभाव (Greenhouse Effect) : यह वह प्रभाव है जिसमें कार्बन डाइऑक्साइड जैसे गैसों द्वारा वातावरण में ऊष्मा को कैद कर लिया जाता है, ठीक वैसे ही जैसे कि ठण्ड मौसम वाले देशों में उन काँच के बने मकानों में होता है जिन्हें पौधों को गर्म वातावरण में उगाने के लिये बनाया जाता है और जिन्हें वहाँ ग्रीनहाउस कहा जाता है।