ग्रीष्म (Summer)

Submitted by Hindi on Tue, 05/03/2011 - 11:28
1. वर्ष का गर्म मौसम। उत्तरी गोलार्द्ध में बसंत विषुव (21 मार्च) से शरद विषुव (23 सितंबर) के मध्य की अवधि जिसमें सूर्य उत्तरायण होता है, ग्रीष्म काल होता है। 2. वर्ष की चार प्रधान ऋतुओं में से एक जो लगभग 3 महीने की होती है। यह ऋतु उत्तरी गोलार्द्ध में जून, जुलाई तथा अगस्त माह में और दक्षिणी गोलार्द्ध में दिसंबर, जनवरी तथा फरवरी माह में होती है। इसके पहले बसंत ऋतु (spring) और इसके पश्चात् शरद ऋतु (autumn) होती है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -