Ground frost in Hindi (धरातलीय तुषार)

Submitted by admin on Sat, 05/08/2010 - 17:12

तुषार

वह तुषार जो उस समय पड़ता है, जब घास पर थर्मा-मीटर का पाठ्यांक 30.4 फा. (0.9 सें) या इससे भी कम हो जाती है। हल्का तुषार पौध-ऊतकों (plantissue) को प्रभावित नहीं करती, परंतु जब तापमान 30.5 फा. से कम हो जाता है, तब कुछ पौधों पर उसका प्रभाव विशिष्ट होता है।